Breaking News

कल दिनांक को पूवाह्न 11:00 बजे अल्पसंख्यक में कुल 28 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 10 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया

देहरादून दिनांक 06 जुलाई 2023,

कल दिनांक को पूवाह्न 11:00 बजे अल्पसंख्यक में कुल 28 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 10 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई बैठक डॉ० आर०के०जैन, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मज़हर नईम नवाब एवं सरदार इकबाल सिंह, मा० उपाध्यक्षगण, गुलाम मुस्तफा, वरीश, असगर अली, श्रीमती सीमा जावेद, परमिन्दर सिंह, मौ० तस्लीम, मा० सदस्यगणों तथा समीक्षा बैठक में डॉ० शाहिद समी सिद्दीकी, महाप्रबन्धक, वक्फ विकास निगम व श्री वाई.एस. राणा, उपमहाप्रबन्धक एवं श्रीमती शमा प्रवीन, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, उपस्थित रहे।

सुनवाई में कु० सना, अल्मोड़ा के शिकायती प्रकरण में कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा प्रार्थीनी को बी.ए. की मार्कशीट दिये बिना एम.ए. में प्रवेश देते हुए अंकतालिका जारी कर दी गयी, किन्तु वर्तमान में प्रार्थीनी को बी.ए. में बैक आई है, जिसके क्रम में डॉ० आर. के. जैन मा० अध्यक्ष द्वारा विशेष परिस्थितियों में प्रार्थीनी कु० सना के बैंक संबंधी परीक्षा करवाते हुए सफलतापूर्वक समस्या का समाधान कराये जाने के निर्देश कुल सचिव, कुमांऊ विश्वविद्यालय को दिये गये साथ ही विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, सोबना सिंह, जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा को मा० आयोग के समक्ष अनुपस्थित रहने संबंधी स्पष्टीकरण सहित 03 दिन के अन्दर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इरफान अल्वी, पुत्र अब्दुल रशीद, निवासी-रेलवे पड़ाव, तहसील – रामनगर, जिला-नैनीताल के भूमि संबंधी प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, नैनीताल की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किये जाने के निर्देश श्री मज़हर नईम द्वारा दिये गये। श्रीमती नसरीन पत्नी स्व० श्री शमशुद्दीन, निवासी-43, गांधी रोड़, मीट मार्किट, देहरादून के पुत्र की देहरादून कारागार में मृत्यु होने तथा श्रीमती इशराना खातून के पति मो० मोहसिन की मृत्यु की जांच सी०बी०सी०आई०डी० से कराये जाने की अपेक्षा श्री मज़हर नईम नवाब, उपाध्यक्ष द्वारा की गयी। इसी प्रकार श्रीमती नसरीन बानो, सेवानिवृत्त स०अ० के प्रकरण में मुख्य शिक्षा अधिकारी, के उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस तथा साहिब खान, ऊधमसिंहनगर के प्रकरण में कुमांऊ गढवाल विश्वविद्यालय के कुल सचिवों को कारण बताओ नोटिस देते हुए एक सप्ताह के अन्दर उपस्थित होने के निर्देश डॉ० आर०के०जैन, मा० अध्यक्ष द्वारा दिये गये।

मा० आयोग के अपने कृत्यों के निर्वहन हेतु विकास कार्यों की प्रगति के मूल्याकंन हेतु आयोजित बैठक में निदेशक / उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उपस्थित नहीं हुए, जिससे कि मा० अध्यक्ष द्वारा दूरभाष पर निदेशक को निर्देशित किया गया। निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया व 15.05.2023 बैठक की सम्पूर्ण कार्यवाही का अनुपालन भी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!