17 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 13 अगस्त 2024
उत्तराखंड को इस बार रक्षाबंधन तक सावन खूब भिगोने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 अगस्त तक प्रदेश भर में जमकर बारिश होगी।
बारिश से पहाड़ी इलाकों में हालात बदतर है। भूस्खलन, बाढ़ जैसी स्थिति है। ऐसे में मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की है। हालांकि रक्षाबंधन बाद बारिश से राहत की उम्मीद है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने 17 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं—कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मंगलवार को बागेश्वर, उत्तरकाशी और चमोली जिले में भारी से भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। दून की बात करें तो सुबह से ही बादल और सूरज के बीच लुका—छिपी का खेल चल रहा है। शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा तो न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया।
हालांकि पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी है।