महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री से की भेंट, बोले- उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत - Shaurya Mail

Breaking News

महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री से की भेंट, बोले- उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत

 महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री से की भेंट, बोले- उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 12 नवंबर 2025

महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य क्रिकेटर स्नेह राणा ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा जैसी खिलाड़ी उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश और उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि स्नेह राणा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और संघर्षशीलता से देश और प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। सरकार खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण,नौकरी और आर्थिक सहायता जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।

स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को जो सहयोग मिल रहा है,उससे राज्य में खेलों का वातावरण और अधिक सशक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी यह उपलब्धि उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं के लिए एक नया प्रेरक अध्याय है। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा भी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!