वाहनों में जीपीएस के लिए निकालेंगे बीच का रास्ता, आरटीओ ने दिया जुलाई तक का समय
उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 20 फरवरी 2024
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में विक्रम एसोसिएशन देहरादून के सैकड़ों चालक-मालिक व आरटीओ के बीच जीपीएस के संबंध में वार्ता हुई। साथ ही जीपीएस की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विक्रम एसोसिएशन देहरादून से संबंधित सभी चालकों में जीपीएस को लेकर रोष है। समाधान के लिए आपस में ताल-मेल बनाकर बीच का रास्ता निकालते हुए आरटीओ ने जुलाई तक का समय दिया। विक्रम एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने भाजपा महानगर अध्यक्ष का आभार जताया।
वार्ता में महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, महामंत्री सुरेंद्र राणा, बिजेंद्र थपलियाल, विनोद शर्मा, देवेंद्र पाल, विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा, शैलेंद्र नेगी आदि थे।