जीरामजी योजना का करे व्यापक प्रचार : धन सिंह रावत
उत्तराखंड(पौड़ी गढ़वाल),सोमवार 26 जनवरी 2026
प्रेक्षागृह में भाजपा का विकसित भारत जी राम जी का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मलेन में जीरामजी योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया। कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि इस योजना के लागू होने से भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगेगी।
रविवार को जिला मुख्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाओं का नाम महापुरूषों के नाम पर रखा जा रहा है जबकि कांग्रेस ने योजनाओं का नाम परिवारवाद के अनुसार रखा। कहा कि भाजपा नाम पर नहीं काम पर विश्वास रखती है। कहा कि इस योजना के लागू होने से भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगेगी और पात्रों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। कहा कि अब आपदा के कार्य प्रधान व समिति के माध्यम से होंगे।
कहा कि पौड़ी शहर में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए 60 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जाएगी जबकि 72 करोड़ की लागत से एनसीसी एकेडमी का कार्य किया जाएगा। कहा कि विकसित भारत जी राम जी कार्यक्रम में बड़ी बड़ी चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
राज्यमंत्री एवं जिलाप्रभारी नलिन भटट ने कहा कि इस योजना को समझना बहुत जरूरी है। कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए भ्रष्ट्राचार मुक्त से ग्रामीण विकास की योजनाओं को साकार करना होगा और यह जीरामजी योजना से ही साकार होगा। कहा कि इस योजना को ब्लाक सम्मेलन में हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की योजनाओं को नाम से ही जाना जा सकता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रचुना बुटोला ने कहा कि इस योजना को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना है जिससे ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था सुधर सके। जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत ने कहा कि इस योजना के तहत चौपाल आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर महिपाल नेगी, क्रांति किशोर नेगी, राजा कंडारी, गणेश भटट आदि शामिल रहे।