सावन का पहला सोमवार कब? जानें सही तारीख - Shaurya Mail

Breaking News

सावन का पहला सोमवार कब? जानें सही तारीख

 सावन का पहला सोमवार कब? जानें सही तारीख

हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है, क्योंकि इस पूरे माह भगवान शिव की पूजा-आराधना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, सावन मास भगवान शिव का सबसे प्रिय है। इस महीने के दौरान शिव जी की जलाभिषेक, दूध अभिषेक करने के साथ बेलपत्र , धतूरा आदि चढ़ाने से वह अति प्रसन्न होते हैं और आपके हर एक कष्ट को हर लेते हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, मनोवांछित फल पाने का आशीर्वाद देते हैं। इसके साथ ही सावन में पड़ने वाले हर एक सोमवार का अपना एक महत्व है। बता दें कि इस साल पूरे 5 सावन सोमवार पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं पहला सावन सोमवार कब है। इसके साथ ही शुभ मुहूर्त सहित अन्य जानकारी-

कब है सावन का पहला सोमवार?

सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है और इसी दिन से सावन मास का आरंभ भी हो रहा है। साथ ही इस बार सावन मास में यह शुभ संयोग बन रहा है कि सावन की शुरुआत सोमवार से और समापन भी सोमवार को हो रहा है। सावन मास का आरंभ 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से और समापन 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को होगा। इस बार सावन में पांच सावन सोमवार का व्रत किया जाएगा, जो बेहद शुभ माने जाते हैं।

सावन सोमवार का धार्मिक महत्व

सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा करने से कुंडली से हर दोष से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही जीवन के हर कष्ट से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-संपदा की प्राप्ति होती है।

सावन के पहले सोमवार को इस तरह करें शिव पूजन

सावन सोमवार का व्रत ब्रह्म मुहूर्त से लेकर प्रदोष काल तक यानी दिन के तीसरे प्रहर सायंकाल तक रखा जाता है। सावन के पहले सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करके हाथ में अक्षत लेकर सावन सोमवार के व्रत का संकल्प लें। इसके बाद पास के शिवालय में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, दूध, दही, शहद, सुपारी, फल, फूल, भांग, धतूरा आदि पूजन सामग्री अर्पित करें और विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करें। सावन सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो कथा सुनना अनिवार्य माना जाता है। कथा सुनने व कहने के बाद शिव मंत्रों का जप करें और आरती करें। इसके बाद प्रदोष काल में भी शिव पूजन अवश्य करें, शिव पूजन करने के बाद आप फलाहार कर सकते हैं। उपवास करने वालों को रात्रि के समय जमीन पर ही सोना चाहिए।

सावन सोमवार की तिथियां

22 जुलाई 2024- पहला सोमवार
29 जुलाई 2024-दूसरा सोमवार
5 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार
12 अगस्त 2024- चौथा सोमवार
19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार

सावन सोमवार मंत्र

ऊं नम: शिवाय:
शंकराय नमः।
ॐ महादेवाय नमः।
ॐ महेश्वराय नमः।
ॐ श्री रुद्राय नमः।
ॐ नील कंठाय नमः।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!