Breaking News

बुधवार को एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने धर्मपुर कम्युनिटी केयर  एवं मद्रासी कॉलोनी में वृद्धजनों एवं विधवा स्त्रियों को राशन तथा आइसोलेशन किट प्रदान किया। 

 बुधवार को एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने धर्मपुर कम्युनिटी केयर  एवं मद्रासी कॉलोनी में वृद्धजनों एवं विधवा स्त्रियों को राशन तथा आइसोलेशन किट प्रदान किया। 

बुधवार को एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने धर्मपुर कम्युनिटी केयर  एवं मद्रासी कॉलोनी में वृद्धजनों एवं विधवा स्त्रियों को राशन तथा आइसोलेशन किट प्रदान किया। ‎

आज 16. 6.2021 को एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट द्वारा धर्मपुर कम्युनिटी केयर केंद्र एवं मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैम्प देहरादून में वृद्धजनों एवं विधवा स्त्रियों को राशन तथा आइसोलेशन किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर होप संस्था के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री लॉरेंस सिंह जी व संस्था के स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती बिंद्रा राणा, संस्था के कोऑर्डिनेटर श्री स्टीफन मसीह एवं श्री संजीव आइजैकर एवं अन्य स्टाफ श्री अनुज और श्री नॉमिनेट सहित क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे। कई वर्षो से संस्था द्वारा शिक्षा, चिकित्सा जागरूकता तथा अन्य विकासात्मक योजनाओं का संचालन किया जाता है।

कोविड-19 की दूसरी लहर में भी अब तक सी.एम.ओ की अनुमति द्वारा होप संस्था ने 10000 टेबलेट(आइवरमैक्टीन, अजिथोमाईसिन, विटामिन सी,जिंक तथा पेरासिटामोल) सी. एच. सी को उपलब्ध कराए जाने के अलावा 600आइसोलेशन किट, 300 सैनिटाइजर 2000 मास्क, 1000 दस्ताने, 250 फेस मास्क शील्ड एवं 250 राशन किट वितरण किए जा चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी से उत्पन्न समस्या ग्रस्त कुछ परिवारों को विशेष सहायता प्रदान की गई है

गोविंद महामारी की रोकथाम हेतु विद्यालय भी काफी समय से बंद है तथा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है। माता पिता के पास स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट की समस्या के कारण जूम ऑनलाइन कक्षाएं संभव नहीं हो पाने के कारण एग्नेस कुंज सोसायटी एकेडमी के अध्यापिकाओ ने स्थानीय वालंटियर की मदद से व्हाट्सएप के माध्यम से कक्षा अनुसार ग्रुप में वर्कशीट भेजने तथा प्रतिदिन वीडियो ऑडियो वॉइस नोट ऑन स्क्रीन कार्य तथा कोरोना से बचाव हेतु परामर्श शामिल है। साथ ही बच्चे एवं अभिभावकों से भी समय-समय पर वार्तालाप व फॉलोअप किया जा रहा है। उपरोक्त प्रयास से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को पूर्ण सहयोग एवं विश्वास प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त दैनिक मजदूरी कार्यकर्ता, मानसिक ग्रसित, एफ एस डब्ल्यू संक्रमित एवं प्रभावित एच. आई. वी एड्स, टी. बी, वृद्ध, विधवाओं, अनाथों, स्वास्थ्य कर्मी, वालंटियर एवं विकलांगों को भी सहायता प्रदान की जा रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!