केदारनाथ धाम में मौसम ने ली करवट, बढ़ी सर्दी

केदारनाथ धाम, केदारनाथ धाम में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है, लेकिन बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों का पहुंचना जारी है, रविवार तक 1258450 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं, राज्य में देहरादून सहित विभिन्न जगहों पर देर सायं से बारिश हो रही है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने तीर्थ यात्रियों को सर्दी से बचाव के लिए केदारनाथ मंदिर परिसर सहित मंदिर मार्ग पर अलाव की व्यवस्था की है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थ यात्रियों से कहा है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान सर्दी से बचाव करें और यात्रा के दौरान गर्म कपड़े स्वेटर, जैकेट आदि साथ रखें।
देहरादून सहित प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर रुक-रुक बारिश हो रही है, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 सितंबर (रविवार) को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़ कर प्रदेश अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर की संभावना है।