देहरादून समेत दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में मानसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई हफ़्तों से वर्षा और भूस्खलन से पहाड़ से लेकर मैदान तक समूचा उत्तराखंड आपदा से जूझ रहा है। नदी-नालों ने रौद्ररूप धारण किया हुआ है, जबकि भूस्खलन और भूधंसाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर छोटे बड़े मोटर मार्ग जगह जगह अवरुद्ध हैं।
इसीबीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत जिलों में अगले दो दिन भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है। इन दस जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। जबकि, 22 अगस्त से फिर प्रदेशभर में भारी बारिश होने के आसार हैं।
प्रदेश में 150 से अधिक संपर्क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हैं। 220 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से अब तक 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। हम केंद्र सरकार से मदद मांगेंगे।