Breaking News

केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो आया सामने, भड़के लोग

 केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो आया सामने, भड़के लोग

 

रूद्रप्रयाग। लगातार चर्चाओं में रहे केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें मंदिर परिसर में खड़ी एक महिला अपने पुरूषमित्र से प्यार का इजहार करती दिख रही है। वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें महिला और उसके पुरूषमित्र दोनों ने पीले कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं और महिला बड़े नाटकीय अंदाज में घुटनों के बल बैठकर अपने पुरूषमित्र से प्यार का इजहार करती है और उसे अगूंठी पहना देती है। उसके बाद दोनों गले मिलते दिखाई देते हैं। वीडियो में दिख रही महिला व्लॉगर विशाखा बतायी जा रही है। सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग जहां प्यार के इजहार को बहुत सुंदर बता रहे हैं, तो वहीं अन्य लोग धार्मिक स्थानों पर ऐसे कृत्यों को गलत ठहरा रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धार्मिक स्थल की एक गरिमा, मान्यताएं और परंपराएं होती हैं और श्रद्धालुओं को उसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए। इस वीडियो को रवि सुतनजानी नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसने इसपर गुस्सा जाहिर कर स्मार्टफोन बैन करने की नांग की है। यूजर ने कैप्शन मे लिखा है कि यह एक कारण है कि सभी प्रमुख मंदिरों और तीर्थस्थलों पर स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। मुख्य मंदिर से 20 किमी के भीतर बस एक बेसिक फोन, अनावश्यक भीड़ को खत्म कर देता है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!