शातिर चोर दबोचे, चार लाख का माल बरामद
शातिर चोर दबोचे, चार लाख का माल बरामद
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने दुकान का शटर तोडकर की गयी लाखों के सामान की चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिरों को मुरादराबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, फर्जी नम्बर प्लेट व दो लोहे की राड सहित चुराया गया शत प्रतिशत माल भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 16 सितम्बर को हरि थापा निवासी कारगी चौक शक्ति विहार द्वारा थाना पटेलनगर में तहरीर देकर बताया गया कि मण्डी, नियर जेपी प्लाजा, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 16 सितम्बर को सुबह साढ़े चार बजे किसी अज्ञात व्यत्ति द्वारा उनकी दुकान से लगभग चार लाख रूपये का सामान चुरा लिया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस बीच सीसी कैमरे खंगालने पर पता चला कि उक्त चोरी की वारदात को तीन लोगों द्वारा अजाम दिया गया है एवं चोरी के बाद वह दुकान के पास खड़ी सैन्ट्रो कार से घटनास्थल से फरार हो गये है। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद उन्हे बीते रोज मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम मौहम्मद हाशिम, एहसान व रईस अहमद बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी सैन्ट्रो कार मे ंरखा चुराया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रूपये बतायी जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी चोरियों की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस के अनुसार आरोपी इतने शातिर है कि उनकी पूर्व में एक चोरी के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हो चुकी है।