हाईवे पर भीषण टक्कर के बाद गाड़ियों में लगी आग - Shaurya Mail

Breaking News

हाईवे पर भीषण टक्कर के बाद गाड़ियों में लगी आग

 हाईवे पर भीषण टक्कर के बाद गाड़ियों में लगी आग

उत्तराखंड(रुद्रपुर),शनिवार 28 दिसंबर 2024

उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के पंतनगर में टांडा रोड पर दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई और दोनों गाड़ियां आग के गोले में तब्दील हो गईं। भीषण भिड़ंत कार और एक निजी कंपनी के पार्सल वाहन के बीच हुई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बरेली निवासी बिन्नी कपूर अपने दोस्त राहुल, मयूर, मंजीत के साथ कार से नैनीताल जा रहा था। टांडा रोड पर उनकी कार हल्द्वानी की ओर से आ रहे एक निजी कंपनी के पार्सल वाहन से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां आग के गोले में तब्दील हो गईं। इससे वाहन सवारों में खलबली मच गई थी। वाहन सवार चार लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पंतनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल टीम ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया था। तब तक गाड़ियां जल चुकी थीं।

टांडा रोड पर कार से टक्कर होने के बाद पार्सल वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं कार से आग की लपटें देख कार सवार युवक भी भड़क गए और उन्होंने हेल्पर को पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने हेल्पर की धुनाई लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस के मुताबिक, पिकअप वाहन एक निजी पार्सल कंपनी में लगा है। पिकअप स्वामी को पंतनगर थाने में तलब किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post