टीकाकरण से कोई भी वंचित न रहे, ऐसी प्लानिंग करना सुनिश्चित करेंः डीएम
रूद्रपुर, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागार में उन क्षेत्रों में जहा पर वैक्सीनेशन का प्रतिशत आवश्यकतानुसार कम है उन क्षेत्रों में कैसे वैक्सीनेशन को बढाया जाये से सम्बन्ध में जनपद के उप जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहनता से चर्चा व विचार विमर्श किया। उन्होने कहा कि जनपद में 45 आयु व 18 आयु से उपर कोई व्यक्ति न छुटे की थीम पर प्लानिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि उन गांवो को फोकस करे जिन गांव में वैक्सीनेशन कम हो रहा है। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी लोगों को अधिक से अधिक पे्ररित व जागरूक करें। उन्होने सभी सीएमएसध्पीएमएस को निर्देश दिये कि जो भी टीम वैक्सीनेशन हेतु निर्धारित की गयी है वे टीम हर हाल में प्रातः 08 बजे वैक्सीनेशन सेन्टर में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमएस, पीएमएस व सीएमओ को उक्त टीमों पर नजर रखने को कहा। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन टीम को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिये अलग-अलग टीम निर्धारित करें। उन्होने वैक्सीनेशन नोडल अधिकारीध्एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये कि डोर टू डोर तत्काल वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन का लाभ मिल सकें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लाक प्रमुख, विधायक, ग्राम प्रधान, वार्ड मेम्बर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ताल-मेल बनाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें। उन्होने कहा कि जिसके द्वारा अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने का कार्य किया जायेगा ऐसे आंगनबाडी, आशा वर्कर, एएनएम एवं ग्राम प्रधानो को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, संयुक्त मजिस्टेªट आकांक्षा वर्मा, विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी नेरश चन्द्र दुर्गापाल, मुक्ता मिश्र, सुन्दर सिंह, जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्ना, डा0 मनु खना आदि उपस्थित थे।