मुख्यमंत्री को सौंपा उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर मिले टॉप अचीवर्स पुरस्कार,धामी बोले-राज्य के गर्व का विषय - Shaurya Mail

Breaking News

मुख्यमंत्री को सौंपा उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर मिले टॉप अचीवर्स पुरस्कार,धामी बोले-राज्य के गर्व का विषय

 मुख्यमंत्री को सौंपा उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर मिले टॉप अचीवर्स पुरस्कार,धामी बोले-राज्य के गर्व का विषय

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 13 नवंबर 2025

राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार सुधार कार्य योजना 2024 के तहत पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में प्रदेश को प्राप्त टॉप अचीवर्स पुरस्कार उद्योग विभाग के सचिव विनय शंकर पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे।

बुधवार को इस मौके पर सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने इन पुरस्कारों को राज्य की व्यवसाय सुगमता के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को यह पुरस्कार मिलना गर्व की बात है। जो व्यापार सुधार कार्य योजना के लिए राज्य के सतत प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने सतत और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। इन सुधारों का उद्देश्य न केवल निवेश में तेजी लाना है, बल्कि पारिस्थितिक अखंडता और समान विकास को भी बनाए रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास प्रदेश की समृद्धि और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का माध्यम बन रहा है। बीआरएपी 2024 में देश के शीर्ष राज्यों में स्थान पाना निवेशकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करेगा और राज्य की आर्थिक प्रगति को नई गति प्रदान करेगा। इस अवसर पर उद्योग विभाग के महानिदेशक सौरव गहरवार उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम 2025 में यह पुरस्कार केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग सचिव विनय शंकर पाण्डेय को प्रदान किए थे। यह अचीवर्स पुरस्कार उत्तराखंड को देश में व्यवसाय प्रवेश, निर्माण परमिट सक्षमकर्ता, पर्यावरण पंजीकरण, निवेश सक्षमकर्ता एवं श्रम विनियमन सक्षमकर्ता जैसे पांच सुधार क्षेत्रों में सर्वाेच्च उपलब्धि के लिए दिए गए थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!