Breaking News

उत्तराखंड के एडीजी अमित सिन्हा ने कुल 435 किलो वजन उठाया, विश्व चौंपियनशिप के लिए हुए चयनित

 उत्तराखंड के एडीजी अमित सिन्हा ने कुल 435 किलो वजन उठाया, विश्व चौंपियनशिप के लिए हुए चयनित

देहरादून। गत 12 जुलाई से 16 जुलाई तक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के जीएमआर स्पोर्ट्स एरेना राजम में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप 2023 में उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड अमित सिन्हा ने 120 किग्रा भार वर्ग में कुल 435 किलोग्राम वजन (180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट) उठा कर स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश और उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में 23 राज्यों से कुल 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही अमित सिन्हा आगामी 8 से 15 अक्टूबर तक मंगोलिया के उलान बातर में आयोजित होने वाली विश्व चौंपियनशिप के लिए भी चयनित हो गये हैं। आईपीएस अमित सिन्हा की इस उपलब्धि पर डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!