उत्तराखंड ने जीती 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप - Shaurya Mail

Breaking News

उत्तराखंड ने जीती 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप

 उत्तराखंड ने जीती 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप

उत्तराखंड ने जीती 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप

 

देहरादून। उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चौंपियनशिप आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में संपन्न हुई। उत्तराखंड की टीम ने कुल 17 गोल्ड, 15 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ताइक्वांडो चौंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी जीती। मध्यप्रदेश की टीम को कुल 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उपविजेता ट्रॉफी से नवाजा गया। इस अवसर पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस फारूक, कार्यवाहक अध्यक्ष यूकेएसटीए रौनक जैन, आयोजन सचिव और महासचिव यूकेएसटीए जावेद खान, उपाध्यक्ष आयोजन समिति डीएस मान, जीएम ली वानयॉन्ग और जीएम ताए जून सुंग ने पदक प्रदान किए।

 

अंडर 11 फीमेल केटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली खिलाड़ियों में गुजरात की मिस्टी पी मेसारिया (20.1-22 किलोग्राम), असम से टीएच हेलेना (22.1-24 किलोग्राम), मणिपुर से कबराबम लोयांगनबी (24.1-26 किलोग्राम और 29.1-32 किलोग्राम), मणिपुर से इरेंगबाम अंजलिका (32.1-35 किलोग्राम), मणिपुर से के. चिंगक्लिंगनबी देवी (35.1-38 किलोग्राम), झारखंड की रिद्धिमा मिश्रा (38.1-41 किलोग्राम) और उत्तराखंड की सहीफ़ा नाज़ (41.1-47 किलोग्राम) शामिल हैं। फीमेल 18$केटेगरी में हरियाणा की नेहा ठकरम ने 67.1-73 किलोग्राम में और गुजरात की जेनी डी गोसाई ने 73.1 किलोग्राम से अधिक में स्वर्ण पदक हासिल करे। वहीँ मेल 18$ केटेगरी में, मणिपुर के थियाम नोंगदंबा ने 54.1-58 किलोग्राम में और उड़ीसा के जगन्नाथ टुडू ने 74.1-80 किलोग्राम में स्वर्ण पदक हासिल करे। 15-17 आयु वर्ग की पूमसे फीमेल केटेगरी में मध्य प्रदेश की सृष्टि सिकरवार को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, और 0-11 वर्ष से कम आयु केटेगरी में उत्तराखंड की आराध्या सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 15-17 आयु वर्ग की पेअर पूमसे के तहत, गुजरात की हीनल और हिरवा ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि 11 वर्ष से कम आयु वर्ग में, उत्तराखंड के टॉम क्रूज़ और अर्श अली को स्वर्ण पदक दिए गए। विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीतने वालों में नागालैंड के दीपक कुमार प्रसाद, नेहर राय, दक्षिण जैन, करण मालवीय, मध्य प्रदेश के प्रत्यक्ष सिंह, गुजरात के वीरेंद्र सिंह और रोशनी राठौर, पंजाब के पलविंदर, यूपी के सनी शर्मा, झारखंड की गरिमा मिश्रा, सहारनपुर से मयंक और पिंकेश पटेल शामिल हैं। दो दिवसीय चौंपियनशिप में भारत के 15 से अधिक राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!