उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी ने गाँधी पार्क  पर धरना दिया। - Shaurya Mail

Breaking News

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी ने गाँधी पार्क  पर धरना दिया।

 उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी ने गाँधी पार्क  पर धरना दिया।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी ने गाँधी पार्क  पर धरना दिया।

(चिन्हीकरण हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन करने एक समान पेंशन 10% क्षैतिज आरक्षण का अध्यादेश लागू किया जाय) 

 

जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि सितम्बर माह में खटीमा/मसूरी क़ी शहादत पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए माननीय मुख्यमन्त्री द्वारा जाओ एक दो बिन्दुओ पर क़ी गई घोषणा क़ी मागों पर शीघ्र शासनादेश लागू करवाने के साथ सम्मान परिषद का गठन व चिन्हीकरण हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन करने एक समान पेंशन 10% क्षैतिज आरक्षण का अध्यादेश लागू किये जाने क़ी तत्काल मांग पूरी क़ी जाये।

गांधी पार्क धरने का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने व अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया।

उर्मिला शर्मा व शकुन्तला रावत ने कहा कि आखिर सरकार कब शहीदों व राज्य आन्दोलनकारियों को कब तक गुमराह करेगी माननीय मुख्यमन्त्री जी को एक कदम आगे बढ़कर गंभीरता से निर्णय लेकर शीघ्र शासनादेश लागू करें।

जयदीप सकलानी जी के साथ मिलकर जनगीत गाकर ऊर्जा प्रदान क़ी।

धरने में मुख्यतः प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी,जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, विक्रम भण्डारी, डी एस गुंसाई , रुकम पोखरियाल, पूरण सिंह लिंगवाल, रामलाल खंडूड़ी, जयदीप सकलानी, सुरेश नेगी,विकास रावत, प्रेम सिंह नेगी, विनोद असवाल, गम्भीर मेवाड़ , जबर सिंह पावेल, अम्बुज शर्मा, सुरेश कुमार, अनुराग भट्ट , सुशील विरमानी, राजेश पान्थरी, मोहन सिंह खत्री, सुदेश, दिवाकर उनियाल, अतुल भट्ट, नरेन्द्र नौटियाल, ब्रजेश सिलोड़ी, पुरुषोत्तम सेमवाल, विशम्भर दत्त बोन्ठियाल, जबर सिंह पावेल, लोक बहादुर थापा, सुमित डंगवाल, लक्ष्मी बिष्ट,उमा दत्त जुगरान, दिनेश बिष्ट, नरेन्द्र बिष्ट, सुमन भण्डारी, ललित कुकरेती, अमित तिवारी, पुष्पलता सिल्माणा, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, गुरमीत कौर, उर्मिला शर्मा, पुष्पा बहुगुणा, गीता नेगी, सुमन काला, लक्ष्मी बिष्ट, सरोज रावत, देवेश्वरी रावत, शकुन्तला रावत, बीना बहुगुणा, सुलोचना गुंसाई, सुशीला अमोली, हेमलता, विशेस्वरी रावत, पुष्पा खत्री, दरबान सिंह भण्डारी, निर्मला बर्थवाल, मनोरमा कोट्नाला, सरला नेगी, महेश्वरी कंडारी, मंजू भट्ट आदि मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!