Breaking News

उत्तराखंड : शिक्षा मंत्री पर व्यंग करना शिक्षक नेता को पड़ गया भारी, वेतन रोका गया

 

प्रदेश के शिक्षा महकमे में भी आए दिन कुछ न कुछ नए कारनामे होते रहते हैं। ताजा मामला पौड़ी से सामने आया है। जहां सरकार की नीतियों और खासकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर व्यंग लिखने के आरोप में शिक्षा विभाग ने राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा के खिलाफ जांच बैठा दी है। इतना ही नहीं जांच पूरी होने तक बहुगुणा के वेतन पर भी रोक लगा दी गई है।

शिक्षक नेता की ओर से व्यंग लिखे जाने के बाद सीईओ ने तत्काल ही बीईओ संजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए बहुगुणा के वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए। बुधवार को शिक्षक बहुगुणा को कार्यालय में बुलाकर बयान भी दर्ज करवाए गए हैं। बहुगुणा इस वक्त पौड़ी के जीआईसी मुंडेश्वर में राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में तैनात हैं।

ये है पूरा मामला

कुछ दिनों पहले शिक्षक ने शिक्षा मंत्री के चर्चित बारिश ऐप पर व्यंग किया था। बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बारिश रोकने के लिए धन सिंह रावत एप की बजाए स्कूल की छुट्टी का सरकारी परमादेश बनाते तो ज्यादा असरदार रहता। मालूम हो शिक्षा मंत्री का ऐप की मदद से बारिश को आगे पीछे किए जाने का बयान खूब चर्चा में रहा था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!