Breaking News

अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस टीम प्रथम, डीजीपी ने बढ़ाया उत्साह

 अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस टीम प्रथम, डीजीपी ने बढ़ाया उत्साह

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 23 मई 2024

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में बुधवार को 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उत्तराखंड पुलिस टीम के खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपये पारितोषिक प्रदान किया। साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता गत 18-19 मई को बहुउद्देशीय बैडमिंटन हॉल देहरादून में आयोजित हुई थी। इसमें राज्य की 42 टीमें, आईटीबीपी व पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता उत्तराखंड पुलिस टीम ने तीसरी बार जीती। प्रथम स्थान प्राप्त पुलिस टीम के कप्तान पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी जन्मेजय खंडूरी थे। वहीं शिक्षा विभाग द्वितीय स्थान एवं यूजेवीएनएल तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा पुरुष युगल विजेता- एसआई महेश कंडवाल एवं मनीष पांडेय रहे। पुरुष एकल उप विजेता- युगल किशोर गौड़, महिला एकल महिला कांस्टेबल प्राची अवस्थी, महिला युगल- कांस्टेबल काव्यांजलि एवं प्राची रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!