दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री ने विशेष निगरानी के दिए निर्देश - Shaurya Mail

Breaking News

दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री ने विशेष निगरानी के दिए निर्देश

 दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री ने विशेष निगरानी के दिए निर्देश

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 10 नवंबर 2025

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर किया गया है। देहरादून समेत राज्यभर में चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों व सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए हताहत और घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना के मद्देनज़र राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने और पूरी सतर्कता बरतने और राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक की ओर से राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी किए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है। हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है।

राज्य केे सभी जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार्, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। इनकी टीमों की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। राज्य पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!