Breaking News

उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी मोटर साइकिल, दो की मौत

 उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी मोटर साइकिल, दो की मौत

 

स्यानाचट्टी से पहले ओजरी के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है।

थानाध्यक्ष बड़कोट गजेंद्र दत्त बहुगुणा ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्यानाचट्टी ओजारी के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया।

जहां उपचार के दौरान कुलदीप (35) पुत्र मनमोहन सिंह राणा, ग्राम कुंसाला तहसील बड़कोट उत्तरकाशी ने दम तोड़ दिया। दूसरे गंभीर घायल सोहन सिंह (40) पुत्र नत्थी सिंह चौहान ग्राम राना तहसील बड़कोट उत्तरकाशी को प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर हायर सेंटर रैफर किया गया।

सोहन ने देहरादून जाते समय बर्निगाड़ के आसपास दम तोड़ दिया। जिसे पीएचसी डामटा के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। हादसे की खबर के बाद दोनों मृतकों के परिवारों में मातम छा गया।

टिहरी में सड़क पर पलटा टेम्पो ट्रेवलर
वहीं टिहरी में घनसाली से 30 किमी पहले केमुण्डा खाल मन्दिर से पहले घनसाली की और एक टेम्पो ट्रेवलर सड़क पर पलट गया। जिससे चार यात्रियों को चोट आयी हैं। चौकी चमियाला थाना घनसाली द्वारा राहत वचाव कार्य किया गया।

चोटिल यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस मदद से नजदीकी चिकित्सालय वेलेश्वर चमियाला भिजवाया गया। वाहन संख्या यूके 07 टीडी 0025 में गुजरात के कुल नौ तीर्थ यात्री सवार थे जो चारधाम यात्रा के तहत उत्तरकाशी से केदारनाथ के लिये निकले थे कि अचानक वाहन का ब्रेक फेल हो गया और सड़क पर पलट गया।

 

 

 

 

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!