Uttarakhand Love Jihad: युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के मामले में केस, सहेली के भाई ने कराई थी दोस्ती - Shaurya Mail

Breaking News

Uttarakhand Love Jihad: युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के मामले में केस, सहेली के भाई ने कराई थी दोस्ती

 Uttarakhand Love Jihad: युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के मामले में केस, सहेली के भाई ने कराई थी दोस्ती

उत्तराखंड डोईवाला, डोईवाला क्षेत्र में समुदाय विशेष के एक और युवक पर हिंदू युवती पर धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव डालने का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक उसकी सहेली का भाई है और सहेली ने ही उनकी दोस्ती करवाई थी। आरोप है कि युवक की बहन और मां भी उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव डाल रहे हैं।

जी हाँ,डोईवाला कोतवाली में तीनों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया है। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी अरमान अंसारी उसकी सहेली केशवपुरी बस्ती निवासी तमन्ना का भाई है। तमन्ना ने ही उसकी मुलाकात अरमान से करवाई थी। इसके बाद अरमान उससे मिलने स्कूल और उसके घर आने लगा था। आरोप है कि अरमान उस पर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालता था।

बता दें की विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता और उसके घर आकर झगड़ा करने और बदनाम करने की धमकी देता था। अरमान की मां और बहन तमन्ना भी उसे डरा धमकाकर उस पर धर्म परिवर्तन करने और अरमान से निकाह करने का दबाव बनाते थे।

वहीं कोतवाल राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अरमान अंसारी, उसकी बहन तमन्ना और मां के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अरमान अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!