उत्तराखंड की बेटी ने इंग्लैंड में नाम रोशन किया - Shaurya Mail

Breaking News

उत्तराखंड की बेटी ने इंग्लैंड में नाम रोशन किया

 उत्तराखंड की बेटी ने इंग्लैंड में नाम रोशन किया

उत्तराखंड की बेटी ने इंग्लैंड में नाम रोशन किया 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की क्रिकेटर स्नेहा राणा ने गजब कर दिया है। ये बात तो आप जानते ही होंगे कि भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ब्रिस्टल में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 326 रन बनाये हैं। भारत की टीम की तरफ से देहरादून की स्नैहा राणा ने शानदार बॉलिंग की है। डेब्यू मैच में स्नेहा राणा ने 39 ओवर में 131 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 39 ओवरों में उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले।

स्नेहा ने पहले टॉमी बिउमोंट को चलता किया। इसके बाद उन्होंने एमी जोनेस को LBW आउट किया और इसके बाद जॉर्जया एलविस को पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने अन्या श्रुब्सले को क्लीन बोल्ड किया। स्नेहा के पिता का दो महीने पहले निधन हो गया था। इस पारी की सफलता को उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया। उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना एक भावनात्मक क्षण था।

 

उन्होंने अब तक जो कुछ भी किया है और आगे जो भी करेंगी, सब पिता को समर्पित होगा।” स्नेहा का कहना है कि यहां पिच जल्दी धीमी हो गई थी इससे स्पिनरों को मदद मिली।” आपको बता दें कि स्नेहा देहरादून के सिनौला गांव की रहने वाली हैं। वो साधारण परिवार में पली-बढ़ी हैं। स्नेहा की माता गृहिणी हैं, जबकि पिता भगवान सिंह राणा अब इस दुनिया में नहीं है। पिता के निधन के बाद स्नेहा ने इंग्लैंड दौरे पर जाने का फैसला लिया। अब 3 विकेट लेकर उन्होंने ये सफलता पिता को समर्पित की है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!