उत्तराखंड की 12वीं और 10वीं के रिजल्ट का फार्मूला तय करने को समिति का गठन
उत्तराखंड की 12वीं और 10वीं के रिजल्ट का फार्मूला तय करने को समिति का गठन
देहरादून, सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड की रद की गईं इंटर और हाईस्कूल के परीक्षाफल निर्माण के संबंध में शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की है। समिति सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य राज्यों में परीक्षाफल को लेकर अपनाए जा रहे फार्मूले का अध्ययन कर अपनी संस्तुति के साथ 10 दिन में शासन को रिपोर्ट सौंपेगी।
सरकार की ओर से गठित इस समिति के सदस्यों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सीमा जौनसारी, उत्तराखंड बोर्ड की सचिव नीता तिवारी और गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाएं रद की जा चुकी हैं। अब इन दोनों परीक्षाओं में पंजीकृत छात्रों का परीक्षाफल घोषित करने की चुनौती सरकार और विभाग के सामने है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय पहले ही कह चुके हैं परीक्षाफल का निर्माण सीबीएसई की तर्ज पर किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड से पहले सीबीएसई दोनों परीक्षाओं को रद कर चुकी है। अन्य राज्य भी परीक्षाएं रद करने की घोषणा कर चुके हैं। अब प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सीबीएसई के साथ ही आइसीएसई और अन्य राज्यों में परीक्षाफल निर्माण के लिए अपनाई जा रही व्यवस्था और मापदंडों का भी परीक्षण किया जाएगा। मंशा ये है कि परीक्षाफल तैयार करते वक्त तमाम पहलुओं का ध्यान रखा जाए, ताकि छात्रों के साथ न्याय हो सके। प्रदेश में 10वीं व 12वीं के करीब 2.72 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।