Breaking News

उत्तराखंड: नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 01 गिरफ्तार

 उत्तराखंड: नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 01 गिरफ्तार

25 लाख की नकली एंटीबायोटिक दवा व कच्चा माल बरामद

देहरादून , स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ड्रग फ्री अभियान के अंतर्गत नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक को गिरफ्तार किया है। साथ ही 25 लाख से ज्यादा की भिन्न-भिन्न कंपनियों की नकली एंटीबायोटिक दवा और कच्चे माल की बड़ी खेप बरामद की गई है।

एसटीएफ ने गोपनीय सूचना के आधार पर हरिद्वार के गंगनहर थानांतर्गत मतलबपुर निवासी अभियुक्त अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र को लगभग 25 लाख की नकली दवा के साथ गिरफ्तार किया। वह कोरियर के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में नकली दवा की खेप भेजता था। मौके पर एसटीएफ की कार्रवाई जारी है इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बताया कि पिछले काफी समय से एसटीएफ को हरिद्वार क्षेत्र में नकली दवा बनाने के संबंध में सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर जानकारी एकत्र की गई एसटीएफ ने हरिद्वार स्थित ग्राम मतलबपुर में अभियुक्त के घर में नकली दवा फैक्ट्री का खुलासा किया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!