उत्तरखंड कोरोना अपडेट

Coronavirus around blood cells
उत्तरखंड कोरोना अपडेट
देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 342307 हो गयी है. प्रदेश में आज 00 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 533 है तो वहीँ आज 67 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 04, बागेश्वर 02, चमोली 02, चम्पावत 00, देहरादून 05, हरिद्वार 04, नैनीताल 02, पौड़ी 00, पिथौरागढ़ 01, रुद्रप्रयाग 00, टिहरी 01, उधमसिंहनगर 02 और उत्तरकाशी में 01 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में आज 02 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में कुल 563 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 126 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 241 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।