उत्तराखंड कोरोना अपडेट
उत्तराखंड कोरोना अपडेट
पिछले 24 घंटों में मिले मात्र 12 मामले, मृत्यु दर शून्य
Dehradun: उत्तराखंड स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज पूरे प्रदेश में केवल 12 मामले सामने आए हैं जबकि 34 लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में अब मात्र 349 मामले रह गए हैं एवं इनमें भी तेजी से सुधार हो रहा है। संपूर्ण कोरोना काल में उत्तराखंड में अब तक 345151 संक्रमित हुए हैं।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल,टिहरी गढ़वाल,उधम सिंह नगर उत्तरकाशी यह जनपद में आज एक भी संक्रमण का शिकार नहीं हुआ जबकि चमोली में एक, चंपावत में एक, देहरादून में चार,हरिद्वार में एक, नैनीताल में एक, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में मात्र एक मामला प्रकाश में आया है। पूरे प्रदेश से कहीं भी कोरोना संक्रमण से मृत्यु की खबर नहीं है।