उत्तराखंड ने एसजीएसटी संग्रहण में हासिल की 14 प्रतिशत की वृद्धि
उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 05 सितंबर 2024
उत्तराखंड एस जीएसटी (स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) संग्रहण के मामले में नए आयाम स्थापित कर रहा है। वर्ष 2024 में माह अगस्त तक राज्य कर विभाग की ओर से 2507 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया गया है जो गत वर्ष इसी अवधि के सापेक्ष 14 प्रतिशत अधिक है। औसत वृद्धि दर में उत्तराखंड देश में चौथे स्थान पर रहा।
विगत वर्ष अगस्त माह तक कुल 2202 करोड़ का एसजीएसटी संग्रहण हुआ था। नेट एसजीएसटी के अन्तर्गत माह अगस्त तक किये गये कुल राजस्व संग्रहण की तुलना में अन्य राज्यों के राजस्व संग्रहण से करने पर औसत वृद्धि दर के आधार पर उत्तराखंड राज्य चौथे स्थान पर रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों का प्रयास रहा है कि राज्य के राजस्व अर्जन में बढ़ोतरी की जाए। इसमें राज्य कर विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। प्रदेश में एसजीएसटी संग्रहण से राजस्व वृद्धि पर आधिकाधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए टैक्स चोरी करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। ’बिल लाओ, इनाम पाओ’ जैसी योजनाओं के जरिये आम उपभोक्ता को एस जीएसटी के संबंध में न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि इससे कर चोरी रोकने में भी मदद मिल रही है।
राज्य कर विभाग के अनुसार एसजीएसटी के अन्तर्गत माह अगस्त,2024 तक राज्य कर विभाग की ओर से कुल 2,507 करोड का राजस्व संग्रहण किया गया है,जो गत वर्ष की इसी अवधि के कुल एसजीएसटी संग्रहण 2,202 करोड़ के सापेक्ष 14 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार नेट एसजीएसटी (एसजीएसटी आईजीएसटी सेटलमेन्ट) के अन्तर्गत माह अगस्त, 2024 तक राज्य कर विभाग का कुल राजस्व संग्रहण 3,880 करोड़ है, जो गत वर्ष की इसी अवधि के कुल राजस्व संग्रहण 3444 करोड़ के सापेक्ष 13 प्रतिशत अधिक रहा है। माह अगस्त, 2024 तक एसजीएसटी संग्रहण की राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर 09 प्रतिशत और नेट एसजीएसटी संग्रहण की राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर 11 प्रतिशत रही है।