Breaking News

जय श्री राम का नारा लगाने का दबाव बनाने का आरोप, थाने में हुआ हंगामा

 जय श्री राम का नारा लगाने का दबाव बनाने का आरोप, थाने में हुआ हंगामा

 

देहरादून : भाऊवाला गांव में मुस्लिम पिता-पुत्र पर जय श्रीराम का नारा लगाने का दबाव बनाया गया। आरोप है कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इसको लेकर आम इंसान विकास पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और थाने में जमकर हंगामा किया। इस मामले में एक ज्ञात और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है।

बीते बुधवार की रात को कुछ लोगों ने भाऊवाला गांव में मुस्लिम पिता पुत्र के साथ मारपीट की। आरोप है कि उन पर जबरन जय श्री राम के नारे लगाने का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सेलाकुई थाना पुलिस ने एक ज्ञात और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
‘धर्म विशेष के लोगों को बनाया जा रहा निशाना’
बृहस्पतिवार को घटना के विरोध में आम इंसान विकास पार्टी (आइंविपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद के नेतृत्व में थाने पहुंचे लोगों ने विरोध जताया। आरोप लगाया कि मारपीट की मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह के समझाने बुझाने पर गुस्साएं लोग शांत हुए। आकिल अहमद ने कहा कि एक साजिश के तहत प्रदेश के अंदर नफरत फैलाई जा रही है। एक धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कहा कि जो लोग धार्मिक भावनाएं भड़का कर माहौल खराब कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

तहरीर के आधार पर मोनू और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। माहौल बिगाड़ने वालाें से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!