जब तक आंदोलनकारियों के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती चैन से नहीं बैठेंगेः धीरेंद्र प्रताप

जब तक आंदोलनकारियों के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती चैन से नहीं बैठेंगेः धीरेंद्र प्रताप
देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर गए और शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जब तक उत्तराखंड कांड के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक हम चौन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने इस मौके पर मुजफ्फरनगर शहीद स्मारक पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ शहीदों का स्मरण करते हुए कहा कि विगत सरकारों में कुछ कमी ही रही जिसकी वजह से 27 साल गुजर जाने के बाद भी हम दोषियों को सजा नहीं दिलवा पाए उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर कांड हमारी आन बान और शान पर एक धब्बा है और जब तक जीवित रहेंगे इस धब्बे को मिटाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे इससे पूर्व सही स्मारक पर आने पर शमा रखें देखरेख करने वाले होंगे जिन्होंने स्वयं अपनी भूमि दान कर शहीदों की याद में महान कार्य किया पंडित महावीर शर्मा और उनके परिजनों ने शुभम और सत्येंद्र शर्मा ने धीरेंद्र प्रताप का मुजफ्फरनगर आने पर स्वागत किया। इससे पूर्व धीरेंद्र प्रताप देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर गए और वहां भी शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और न्याय दो हिसाब दो यात्रा में शहीद स्थल से घंटाघर स्थित उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति तक पदयात्रा में शामिल हुए और दिवंगत महान नेता को पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर उन्होंने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए फिर वही संकल्प दोहराया कि जब तक उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती चौन से नहीं बैठेंगे।