मसूरी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह, मुख्यमंत्री सहित नेताओं ने किया स्वागत - Shaurya Mail

Breaking News

मसूरी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह, मुख्यमंत्री सहित नेताओं ने किया स्वागत

 मसूरी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह, मुख्यमंत्री सहित नेताओं ने किया स्वागत

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 28 नवंबर 2024

अध्यात्म, प्राकृतिक सौंदर्य, पराक्रम और शौर्य की धरा उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत व अभिनंदन किया। धामी के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी व अन्य लोगों ने भी अमित शाह का स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार सुबह देहरादून पहुंचे। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं ने एयरपाेर्ट पर उनका स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री एयरपाेर्ट से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के लिए रवाना हुए, जहां वे प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों काे संबोधित करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत हेलीपैड से लेकर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। पूरे रूट पर जितने भी घर और होटल हैं सभी की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री यहां लगभग 4 बजे तक रहेंगे, जिसके बाद वे मसूरी से 4:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यह दौरा न केवल प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा, बल्कि राज्य प्रशासन के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!