उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में इंद्रा कॉलोनी के निवासियों ने असिस्टेंट इंजीनियर राघवेंद्र डोभाल से मुलाकात कि।

(सीवर लाइन का पाइप बार बार चौक होने के संबंध में)
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में इंद्रा कॉलोनी के निवासियों ने असिस्टेंट इंजीनियर राघवेंद्र डोभाल से मुलाकात कि।
आज इंद्रा कॉलोनी नई बस्ती चुक्खू वाला के निवासी गढ़वाल जल संस्थान में राकेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में एकत्रित हुए। इंद्रा कॉलोनी नई बस्ती चुक्खू वाला में विगत कई समय में सीवर लाईन चौक हो जाती है जिससे सीवर लाईन का गंदा पानी बाहर सड़क पर निकल रहा है जो कि लोगों के घरों तक जा रहा है।
कई बार इसकी सफाई भी कराई गई है परंतु कुछ दिन सही रहता है फिर यही समस्या आ जाती है।राकेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में इंद्रा कॉलोनी नई बस्ती चुक्खू वाला के निवासी पाइप लाइन बदलवाने के संबंध में अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट से मुलाकात करने गढ़वाल जल संस्थान पहुचे। उनकी अनुपस्थिति में असिस्टेंट इंजीनियर राघवेंद्र डोभाल से मुलाकात कि। उन्होंने इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।शाम 6:15 बजे इंदिरा कॉलोनी नई बस्ती चुक्कू वाला में गढ़वाल जल संस्थान के कर्मचारी द्वारा सीवर लाइन को ठीक कर दिया गया है
असिस्टेंट इंजीनियर राघवेंद्र डोभाल ने कहा कि इसका पाईप लाईन बदलवाने का इस्टीमेट बनाकर इसमें जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
राकेश कुमार भट्ट के साथ बबली चमोली, श्याम कुमार, कैलाश सेमवाल, राकेश शर्मा , मुकेश चमोली, शिवम पंडित,समृद्ध चमोली ,अक्षत सेमवाल ,विजेंद्र सेमवाल , उमा मलासी, लक्ष्मी मलासी, बृजमोहन काला, रोशनी देवी व इंद्रा कॉलोनी नई बस्ती चुक्खू वाला के अनेक निवासी उपस्थित रहे।