Breaking News

अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत

 अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत

 

ऋषिकेश। ऋषिकेश में गुरुवार को तड़के दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। लक्ष्मण झूला मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक तपोवन स्थित एक होटल में शेफ था। दुर्घटना में उसका एक साथी घायल हो गया।

ग्राम दोगड़ा दिउली यमकेश्वर का रहने वाला धर्मवीर तपोवन स्थित एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था। इसकी उम्र 27 साल है। गुरुवार सुबह धर्मवीर अपनी बाइक पर अपने एक अन्य सहकर्मी के साथ किसी काम से ऋषिकेश आ रहा था। प्रातः करीब 4:00 बजे चंद्रभागा पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों युवकों को उनके ही अन्य सहकर्मियों ने 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दूसरे साथी को हल्की चोटें आई है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

स्वजन ने बताया जल्द ही विदेश जाना वाला था धर्मवीर
सूचना पाकर युवक के स्वजन तथा होटल संचालक राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। होटल संचालकों ने बताया कि धर्मवीर का गुरुवार को अवकाश था। वह अपने साथी के कहने पर व सुबह किसी काम से ऋषिकेश आ रहा था। युवक की मौत का समाचार पाकर स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। स्वजन ने बताया कि धर्मवीर को कुछ समय बाद विदेश जाना था।

देर रात भी हुई दुर्घटना

उधर, बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के समीप देर रात हुई सड़क दुर्घटना में आशीष (33 वर्ष) पुत्र राजपाल सिंह निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश तथा मोहित पुंडीर (32 वर्ष) पुत्र भगत सिंह पुंडीर निवासी शिवलोक साइट नई टिहरी घायल हो गए। दोनों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!