देहरादून में बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचला - Shaurya Mail

Breaking News

देहरादून में बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचला

 देहरादून में बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचला

देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है। देहरादून के चंद्रमणि चौक पर खतरनाक एक्सीडेंट हो गया। यहां कई लोग एक बेकाबू ट्रक के नीचे दब गए।

देहरादून में बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचल दिया

खबर है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। इसके बाद बेकाबू ट्रक ने तीन बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। इस भयानक हादसे में एक व्यक्ति की मौत ही गई। ये पूरी घटना देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र की है। आज सुबह एक ट्रक ने बेकाबू होकर 3 बाइक सवार को कुचला दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक ने दुकानदार को भी कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस ने सूचना दी। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल लोगों का रेस्क्यू किया गया। मौके पर एक बाइक सवार की भी मौत हो गई। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई जारी है। आज सुबह ट्रक सहारनपुर से आ रहा था। जैसे ही ट्रक चंद्रबनी के पास पहुंचा तो तीन मोटरसाइकिल सवार और रेड़ी सहित एक दुकानदार को कुचल दिया। सीओ सदर सर्वेश पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में ट्रक के ब्रेक फेल हुए हैं। क्योंकि ट्रक चालक काफी दूरी से ही हॉर्न देता हुआ आ रहा था। पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!