यूकेडी ने गूंज संस्था के सहयोग से बांटा राशन  - Shaurya Mail

Breaking News

यूकेडी ने गूंज संस्था के सहयोग से बांटा राशन 

 यूकेडी ने गूंज संस्था के सहयोग से बांटा राशन 

यूकेडी ने गूंज संस्था के सहयोग से बांटा राशन 

 

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने डोईवाला के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। उत्तराखंड क्रांति दल के इस अभियान को इस बार गूंज संस्था का साथ मिला है। डोईवाला के बालावाला, हर्रावाला, नकरौंदा, प्रेम नगर, पंचवटी कॉलोनी आदि इलाकों में राशन किट का वितरण किया।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्षों को जरूरतमंद लोगों की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है उसी के अनुसार राशन किट का वितरण किया जा रहा है। गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर सोनिया आनंद ने कहा कि वह उत्तराखंड क्रांति दल के इस अभियान में पूरी तरह से साथ है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने राशन के अतिरिक्त भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मौजूद यूकेडी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल राशन के अलावा ऑक्सीजन, मास्क और दवा वितरण का भी कार्य कर रहा है। इस अभियान के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल, युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, डाक्टर सविता श्रीवास्तव, बाबू लाल गौतम, पेशकार गौतम, ममता रावत प्रशांत भट्ट, पीयूष रतूड़ी, अमन बलूनी आदि साथ में थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!