यूकेडी की वेबसाइट, टोल नंबर व सुझाव शिकायत नंबर लांच - Shaurya Mail

Breaking News

यूकेडी की वेबसाइट, टोल नंबर व सुझाव शिकायत नंबर लांच

 यूकेडी की वेबसाइट, टोल नंबर व सुझाव शिकायत नंबर लांच

यूकेडी की वेबसाइट, टोल नंबर व सुझाव शिकायत नंबर लांच

देहरादून, । उत्तराखंड क्रांति दल की वेबसाइट व टोल नंबर व शिकायत तथा सुझाव नंबर दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने विधिवत रूप से लॉन्च किया। दल से जुड़ने के लिए टोल फ्री नंबर 9016860860 हैं तथा सुझाव व शिकायत के लिए टोल नंबर 18005723686 हैं। इस अवसर पर काशी सिंह ऐरी ने कहां कि उक्रांद अपने दमख़म के साथ आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारी में लगा हैं, आज वेबसाइट, टोल फ्री नंबर से सीधे जनता के बीच दल कि रीति नीतियों कों पहुंचने व सीधे जनता से संवाद कि शुरुआत की है।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए ऐरी ने कहां कि राज्य के युवाओं कों दल से सीधा जोड़ा जा रहा हैं, राज्य में अपार रोजगार कि संभावनाएं हैं। उक्रांद की सरकार बनने पर हर बेरोजगार कों रोजगार उपलब्ध कराने कि गारंटी उक्रांद करता हैं, राज्य में चकबंदी, मूलनिवासी कों परिभाषित करना, सशख्त भू क़ानून लागू करने, राज्य की जो परिकल्पना की थी, शहीदों का जो स्वप्न था इसे पूरा करने के लिए उक्रांद बचनबद्ध हैं। महिलाओं के अधिकार, उनकी सुरक्षा करना मुख्य ध्येय होगा। राज्य की परिसम्पतियों की वापिसी करना व राज्य में कोई भी परियोजना हो या नीतियों का निर्माण हो उसमे जन सहभागिता की जायेगी। 23 अगस्त को दल भू कानून व मूलनिवास कों लेकर मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा घेराव करेंगे जिसमें समस्त जनपदों से दल के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहाँ कि एडटिंग व डिजिटल स्पोर्ट मोहन काला द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरीश पाठक, मोहन काला, ललित बिष्ट, किशन मेहता,सुनील ध्यानी, प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई, शांति भट्ट,राजेंद्र बिष्ट, प्रमिला रावत,डा वी के ओली, शिव प्रसाद सेमवाल, समीर मुंडेपी, वीरेंद्र रावत, मनामोहन पंत, दीपक रावत, किरन रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, दीपक मधवाल, एस एन बिष्ट, अभिषेक बहुगुणा सीमा रावत, दिनेश नेगी, गणेश काला, कमलकान्त, डॉ राजेश पैन्यली उपस्तिथ रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post