Breaking News

दो एटीएम कार्ड चोर गिरफ्तार

दो एटीएम कार्ड चोर गिरफ्तार

 

देहरादून। एटीएम चलाने में मदद के नाम पर पासवर्ड पूछकर एटीएम कार्ड चुराने वाले दो शातिरों को पुलिस ने चुराये गये कई एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी एटीएम के बाहर खड़े होकर ऐसे लोगों की तलाश किया करते थे जो एटीएम चलाने में अनजान हो।

जानकारी के अनुसार बीते रोज सहाना पत्नी इसराईल निवासी प्रगति विहार द्वारा थाना सेलाकुई में तहरीर देकर बताया गया कि वह तथा उसकी पुत्री अपना एटीएम कार्ड लेकर सेलाकुई स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के लिए गए थे। जहंा दो व्यक्तियों द्वारा उनकी सहायता करने के लिए उनका एटीएम मांगा गया और पिन कोड स्वयं पूछ कर डाला गया और 1000 निकाल लिए। बताया कि एटीएम में मौजूद दोनों व्यक्तियों द्वारा उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनको दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया गया और मौके से भागने का प्रयास करने लगे।

 

जब उन्हे एटीएम चोरी एवं अपने साथ धोखाधड़ी होने का आभास हुआ तो उनके द्वारा एटीएम के बाहर आकर होहल्ला किया गया तो दोनों व्यक्ति एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से भागने लगे, जैसे ही उन्होंने स्प्लेंडर को मोड़ा तो वह एक मारुति कार से टकरा गई और दोनों व्यक्ति सड़क पर ही गिर गए।

 

बताया कि इस बीच गस्त में तैनात चीता कर्मचारियों द्वारा तत्काल दोनों व्यक्तियों को मौके से ही पकड़कर थाने पर लाया गया, दोनों आरोपियो पंकज एवं मोनू की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 16 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के तथा पीड़ित का एटीएम कार्ड, जो धोखाधड़ी कर चोरी कर लिया गया था, बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह एटीएम के आसपास खड़े रहते हैं तथा जिन लोगों को एटीएम कार्ड चलाना नहीं आता है यदि वह सहायता मांगते हैं तो वह उनके एटीएम कार्ड को चला कर उनके पासवर्ड आदी की जानकारी प्राप्त करते हैं तथा एटीएम कार्ड बदलकर उनका एटीएम कार्ड स्वयं ले लेते हैं और अन्य किसी एटीएम में जाकर तत्काल उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के ठग हैं। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!