त्यूणी में मिले 11 कोरोना संक्रमित
त्यूणी में मिले 11 कोरोना संक्रमित
विकासनगर। जौनसार बावर की सीमांत तहसील त्यूणी के शिलवाड़ा में 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से एक बार फिर गांवों में संक्रमण के बढऩे की आशंका पैदा हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है इससे आसपास के अन्य गांवों में भी संक्रमित मरीजों के होने की आशंका है, जिसके लिए चिह्नीत गांवों में कोविड जांच की जा रही है। वहीं शनिवार को विकासनगर में एक और सहसपुर ब्लॉक में आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले। पीएचसी त्यूणी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र राणा ने बताया कि शिलवाड़ा गांव के 45 लोगों की कोविड जांच की गई थी, जिनमें से ग्यारह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिलवाड़ा गांव को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की संस्तुति प्रशासन से की गई है। बताया कि आसपास के अन्य छह गांवों में भी कोविड जांच शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं, दूसरी ओर पछुवादून में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़ा राहत देने वाले रहे। सहसपुर ब्लॉक में अप्रैल माह के बाद पहली बार संक्रमितों की संख्या दहाई के आंकड़े से कम रही। सीएचसी सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीता राणा ने बताया कि शनिवार को आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि विकासनगर ब्लॉक में मात्र एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वहीं कालसी ब्लॉक में शनिवार को छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में आवश्यक दवाइयां मुहैया कराई गई हैं।