तुलसी पूजन दिवस आज, पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, जानिए महत्व
सोमवार, 25 दिसंबर 2023
हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की उपासना के साथ-साथ माता तुलसी की उपासना का भी विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक दिन तुलसी के पौधे की पूजा करने से और दीपक प्रज्वलित करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। बता दें कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। यह पर्व क्रिसमस के साथ मनाया जाता है और इस दिन हिंदू धर्म में तुलसी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। आइए जानते हैं, तुलसी पूजन से जुड़े कुछ नियम और उपाय।
तुलसी पूजन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
तुलसी दिवस के दिन सुबह के समय तुलसी पूजन करें और तुलसी को गंगाजल अर्पित करें। इसके बाद उन्हें साफ वस्त्र धारण कराएं। माता तुलसी की उपासना के समय तुलसी के पौधे को मिठाई, फल, फूल, चंदन अर्पित करें. साथ ही शालिग्राम भगवान की विधिवत उपासना करें। इसके बाद तुलसी और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें और अंत में आरती के साथ पूजा संपन्न करें।
पूजा के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि भगवान विष्णु को भोग अर्पित करते समय फल अथवा मिठाई में तुलसी के पत्ते जरूर डालें। ऐसा न करने से भगवान भोग ग्रहण नहीं करते हैं। साथ ही इस दिन सात बार तुलसी की परिक्रमा जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
तुलसी पूजन का महत्व
शास्त्रों में बताया गया है कि प्रत्येक दिन तुलसी पूजन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवार में आ रही कोई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है। उसके साथ-साथ भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ही प्रिय है। ऐसे में हर दिन तुलसी की उपासना करने से भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। घर में यदि तुलसी का पौधा स्थापित करते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर हो जाता है।