नित्यानंद स्वामी की जयंती पर राजभवन में श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह - Shaurya Mail

Breaking News

नित्यानंद स्वामी की जयंती पर राजभवन में श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह

 नित्यानंद स्वामी की जयंती पर राजभवन में श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 27 दिसंबर 2024

राजभवन में शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नित्यानंद स्वामी की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया।

राज्यपाल ने नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति की ओर से कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को श्रीनित्यानंद स्वामी स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड गौरव सम्मान से सुप्रसिद्ध टीवी निर्देशक भारत कुकरेती और पर्यावरणविद् विमला बहुगुणा को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक संपदा अलंकरण, उद्योग अलंकरण, चिकित्सा सेवा अलंकरण, पर्यावरण अलंकरण, शिक्षाविद् अलंकरण और पर्यटन अलंकरण से भी विभिन्न क्षेत्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में उत्तराखंडी लोक गायिका कमला देवी, सीईओ सेन्चुरी पल्प एंड पेपर अजय गुप्ता, निदेशक मेडिकल एजुकेशन उत्तराखंड डॉ. आशुतोष सयाना, पर्यावरणविद् प्रभा देवी, प्रसिद्ध लेखक एवं वैदिक विद्वान डॉ. कृष्ण कान्त और मोहना हाउस के मुख्य संचालक जयपाल सिंह चौहान शामिल थे।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने स्वामी जी के जीवन और उनके योगदान की सराहना की, उन्हें एक सच्चे जनसेवक और ईमानदार राजनेता के रूप में याद किया। राज्यपाल ने सभी से स्वामी जी के आदर्शों पर चलने और नैतिक मूल्यों तथा पारदर्शिता को अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल आदि उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post