Breaking News

यात्रियों का पंजीकरण कर चारधाम यात्रा के लिए किया रवाना

 यात्रियों का पंजीकरण कर चारधाम यात्रा के लिए किया रवाना

यात्रियों का पंजीकरण कर चारधाम यात्रा के लिए किया रवाना

देहरादून 02 जून, 2022। चारधाम व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए आ रहे श्रद्धालुओं का पर्यटन विभाग की ओर से पंजीकरण कराया जा रहा है। ऋषिकेश व हरिद्वार में बने फिजिकल पंजीकरण केंद्र में 02 जून को 5000 तीर्थयात्रियों का पंजीकरण कर उन्हें आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। प्रशासन द्वारा ऋषिकेश में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हरिद्वार में पंजीकरण केंद्र खोला गया है।
गौरतलब है कि कुछ लोग पंजीकरण करवाने के बाद भी व्यक्तिगत कारणों से उत्तराखण्ड नहीं आ पा रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तराखण्ड में आ चुके यात्रियों के लिए तत्काल पंजीकरण की व्यवस्था की जा रही है।

तीर्थयात्रियों को मिल रही सुविधा

चारधाम व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की मदद के लिए पर्यटन पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है। यात्रियों तक सभी सुविधाएं व समय से मदद पहुंचाने के लिए संबंधित विभाग समन्वय बना कर लगातार कार्य कर रहे हैं। नतीजन श्री यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई हुई महिला यात्री की खोई हुई सोने की चैन की पर्यटन पुलिस की ओर से तलाश कर महिला यात्री के सुपुर्द की गई। उधर चारधाम यात्रा के लिए आए एक यात्री की घांघरिया पर स्वास्थ्य खराब होने पर पर्यटन पुलिस द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही कर कन्डी के माध्यम से पुलना भेजा गया और पुलना में नियुक्त पर्यटन पुलिस कर्मियों द्वारा उपचार के लिए उक्त व्यक्ति को गुरुद्वारा गोविन्दघाट पहुंचाया गया।

यातायात और पंजीकरण पर दिया जा रहा है ध्यान

चारधाम यात्रा के दौरान थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में यातायात के अत्यधिक दबाव ‌होने पर वाहनों को 10-10 की संख्या में समय अन्तराल निर्धारित कर भेजा जा रहा है। इसके अलावा पर्यटन विभाग की ओर से पंजीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इससे किसी भी प्रकार की स्थिति पर राज्य सरकार के पास चारधाम व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!