Breaking News

टोल मांगने से नाराज युवकों ने तलवार के वार कर दो कर्मियों को किया घायल

 टोल मांगने से नाराज युवकों ने तलवार के वार कर दो कर्मियों को किया घायल

टोल मांगने से नाराज युवकों ने तलवार के वार कर दो कर्मियों को किया घायल

रुद्रपुर/देहरादून। रुद्रपुर-किच्छा रोड पर चुकटी देवरिया स्थित टोल प्लाजा पर टोल मांगने से नाराज युवकों ने तलवार के वार से दो टोल कर्मियों को घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल टोल कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि मुकदमे में पुलिस ने आरोपियों के नाम नहीं खोले हैं। सोमवार सुबह लगभग सात बजकर चालीस मिनट पर किच्छा की तरफ जाने के लिए लेन नंबर 11 में एक होंडा सिटी कार आयी। कार में चार युवक सवार थे।

टोल पर बैठे व्यक्ति जय किशोर गौतम ने कार सवारों से टोल मांगा। आरोप है कि कार सवार युवकों ने टोल देने से मना कर दिया एवं उससे गाली गलौज करने लगे। इसके बाद कार सवार युवक बैरिकेडिंग हटा कर टोल से जबरन निकलने का प्रयास करने लगे। शोर सुनकर टोल कर्मी अजय कुमार पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद एवं अरुण कुमार पुत्र अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और युवकों को गाली-गलौज करने से मना किया। आरोप है कि कार सवार युवकों ने तलवार निकाल ली और अजय एवं अरुण के ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में अजय एवं अरुण के हाथों में चोट आई।

कार सवार युवकों को तलवार लहराता देख अन्य टोल कर्मी भी मौके पर पहुंच गये और दोबारा बैरिकेडिंग लगाकर कार को रोक लिया। सूचना मिलने के बाद लालपुर चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। घायल टोल कर्मी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों टोल कर्मियों का मेडिकल करवा कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने कहा, जांच के बाद ही आरोपियों के नामों का खुलासा किया जाएगा। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर एवं मेडिकल के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!