Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

आज का राशिफल

 आज का राशिफल

मंगलवार 12 अगस्त 2025 

आइये जानते है कि कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

  1. मेष – दिनचर्या व्यवस्थित, स्वयं का निर्णय हितकर, यश में वृद्धि, शेष समय अशुभ, प्रगति में अवरोध, वैवाहिक अड्चनें, अकेलेपन की अनुभूति।
  2. वृषभ – उन्नति का मार्ग प्रशस्त, कर्ज की निवृत्ति, जीवनसाथी से सामंजस्य, दूर या समीप की यात्रा का प्रसंग, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, वरिष्ठजनों से सम्पर्क।
  3. मिथुन – पराक्रम में वृद्धि, परिस्थितियाँ अनुकूल, सम्पत्ति विषयक मसला हल, सुसंदेश की प्राप्ति, सद्विचारों का उदय, आनन्द की अनुभूति, राजकीय पक्ष से लाभान्वित।
  4. कर्क – कार्यों में गतिरोध, समस्याएँ प्रभावी, मानसिक तनाव, यात्रा सुखद, शेष समय उन्नतिकारक, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, भोग-विलास में रुझान।
  5. सिंह – आर्थिक प्रगति, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, मान-सम्मान में वृद्धि, शेष समय में जोखिम से नुकसान, पारिवारिक उलझनें, विवाद की आशंका।
  6. कन्या – कार्य-व्यवसाय अर्थ पक्ष में उन्नति, अपने स्तर को बनाये रखने के लिए व्यय, जीवनसाथी से सानिध्य, आपसी संबंधों में मधुरता, आनन्द की अनुभूति।
  7. तुला – अधूरे कार्यों की पूर्ति, पूँजी का प्रतिफल, आशानुकूल घटना घटित, स्वयं का निर्णय लाभप्रद, पठन-पाठन में रुचि, मानसिक राहत, हर्षोल्लास का वातावरण, यात्रा।
  8. वृश्चिक – समय आशा के विपरीत, स्वजनों से विवाद, संबंधों में कटुता, शेष समय शुभफलदायी, महत्वपूर्ण उपलब्धि, मंगलकृत्य सम्पन्न, वाहन सुख।
  9. धनु – दिनचर्या व्यवस्थित, विचारित कार्यों में उन्नति, नवसम्पर्क का सुयोग, शेष समय कष्टकर, प्रेम संबंधों में कटुता, आर्थिक हानि।
  10. मकर – दिनमान अनुकूल, आपसी संबंधों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, धन संचय में रुचि, राजनैतिक क्रियाकलापों में अभिरुचि, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर।
  11. कुम्भ – भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, योजना की पूर्ति हेतु प्रयतशील, पारिवारिक खुशी, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय।
  12. मीन – व्यावसायिक हानि, सहयोगियों से असहयोग, प्रियजनों से मतभेद, शेष समय बेहतर, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, प्रसन्नता भी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!