आज का राशिफल - Shaurya Mail

Breaking News

आज का राशिफल

 आज का राशिफल

बुधवार 19 फरवरी 2025 

आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

  1. मेष – आभिलाषा की पूर्ति, पुराने विवाद का समापन, कर्ज के अदायगी का प्रयास सार्थक, वैवाहिक जीवन में सुख शांति, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय की अधिकता।
  2. वृषभ – किसी योजना के कार्यान्वयन हेतु प्रयतशील, आत्म संयम से कार्यसिद्धि का प्रयास, उच्चाधिकारियों से लाभ, आपसी संबंधों में मधुरता, धार्मिक स्थलों की यात्रा।
  3. मिथुन – भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, मनोवांछित सफलता का सुअवसर प्राप्त, आयकेनवीन स्त्रोत उपस्थित, आहार-विहारमेंनवीनता, यात्रा भी, आवागमन में अनुकूलता।
  4. कर्क – गुप्त चिंताएँ स्वास्थ्य पर प्रभावी, पूँजी का प्रतिफल न प्राप्त होने से अशांति, प्रियजनों से तनाव, वाहन से चोट-चपेट दुर्घटना की आशंका, धन हानि की संभावना।
  5. सिंह – बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने से प्रसन्नता, पारिवारिक समस्याओं का समाधान, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, धर्म के प्रति आस्था, परोपकार की भावना जागृत।
  6. कन्या – व्यापारिक विस्तार में प्रयास, विचारों में जागरूकता, सामाजिक कृत्यों से समाज में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि, दूसरों के आश्ासनों से मानसिक राहत, मनोर॑जन में रुचि।
  7. तुला – भाग्योन्नति के नवीन आयाम, महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता, शत्रु पराभूत, लाभ का मार्ग प्रशस्त, मित्रों -स्वजनों से आपसी तालमेल, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, यात्रा सुखद।
  8. वृश्चिक – आरोग्य सुख में कमी, जिम्मेदारियों को निभाने में मुश्किलें, कार्य की अधिकता से तनाव, राजकीय पक्ष से असहयोग, वैवाहिक संबंधों में कट्ता, व्यर्थ भाग-दौड़।
  9. धनु – विचाराधीन योजना कार्यरूप में परिणित, पारिवारिक सलाह से कामयाबी, उपहार एवं सम्मान का लाभ, नौकरी में पदोन्नति, वाहन सुख की प्राप्ति, यात्रा संतोषजनक।
  10. मकर – स्वास्थ्य में अनुकूल सुधार, परिवार में आपसी तनाव समाप्त, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क का लाभ, दूर या समीप की यात्रा लाभदायक।
  11. कुम्भ – भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, विरोधी परास्त, पूँजी का प्रतिफल आशानुकूल, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि, धार्मिक कार्यों में रुचि।
  12. मीन – प्रियजनों से मतभेद, वाद-विवाद की आशंका, पारस्परिक संबंधों में कटुता, क्रोध की अधिकता, निष्प्रयोजन व्यय, आरोग्य सुख में कमी, दुर्घटना की आशंका।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!