Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

आज का राशिफल

 आज का राशिफल

आज 13 जून दिन मंगलवार है. ये दिन बाबा बजरंग बली को काफी ज्यादा प्रिय होता है. आज गुरु और राहु मेष राशि में है, इसके अलावा सूर्य और बुध वृषभ राशि में है. शुक्र औऱ मंगल कर्क राशि में जबकि केतु, तुला राशि में है. ऐसे में आज आपका राशि फल कैसा होने वाला है, आइए जानते हैं
मेष: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन चुनौती पूर्ण रहने वाला है. आज के दिन इस जातक के लोगों के लिए कान्फिडेंस की कमी नजर आएगी. प्रेम और व्यापार में अच्छा होने की उम्मीद है. दान में काली वस्तु दे सकते हैं.

वृष: वृष राशि के लोगों को आज आर्थिक क्षेत्र में बढ़ोत्तरी मिल सकती है. परिवार में नए संबंध का योग बन रहा है. किसी पुराने बिजनेस में भी सफलता का आसार दिख रहा है. हरी वस्तु पास रखने से काफी लाभ होगा.

मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिला जुला होने वाला है. स्वास्थ्य क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कहीं दूर की यात्रा करने से बचने का प्रयास करें.

कर्क: कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. कोर्ट कचहरी के चक्कर में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे.

सिंह: सिंह राशि के लोगों के लिए भी आज का दिन बेहतर होने वाला है. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. किसी रिश्तेदार के द्वारा शुभ समाचार मिल सकता है.

कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन पॅाजिटिव रहने वाला है. अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा, साथ ही साथ पूजा पाठ में मन लगेगा.

तुला: आज आप पूरा दिन प्रसन्नता पूर्वक बिताएंगे. परिवार में लंबे समय से योजनाबद्ध मांगलिक कार्य आज हो पाएंगे. संतान का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. छात्रों को आज अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है.

वृश्चिक: भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी. प्रेम और पत्नि से अच्छा रिस्पांस मिलेगा, कोई भी निर्णय सोच विचार कर लें, वरना नुकसान उठा सकते हैं.

धनु: धनु राशि वाले लोगों को लिए भी आज का दिन बेहतर होने वाला है. परिवार में प्रेम बढ़ेगा. मां के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हो सकते हैं. पूजा पाठ में मन लगेगा.

मकर: मकर राशि के जातकों की बात करें तो आज का दिन उनके लिए भी अच्छा रहने वाला है. रुके हुए कार्य में सफलता मिल सकती है. कारोबार के क्षेत्र में वृद्धि होगी, अपनों की वजह से व्यापार में सफलता मिलेगी.

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. मन में सकारात्मक विचारों का जन्म होगा. व्यापार के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं, जो लाभदायक साबित होगी.

मीन: मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो इनके लिए आज का दिन काफी अच्छा होने वाला है. समाजिक कद और आर्थिक कद बढ़ेगा. प्रेम और व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी, सफेद वस्तु को अपने पास रखें इसे सफलता मिल सकती है.

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!