Breaking News

आज उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में कुल 31 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 15 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया

 आज उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में कुल 31 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 15 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 30 नवंबर 2023

आज उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में कुल 31 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 15 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई बैठक डॉ० आर०के०जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सुनवाई में सिकन्दर, पुत्र पुत्तन, किच्छा जिला-ऊधमसिंहनगर शिकायती प्रकरण में मा० आयोग के समक्ष पुलिस क्षेत्राधिकारी, सितारगंज के अनुपस्थित रहने, अयूब असारी, पुत्र छोटे अंसारी, निवासी पहाड़गंज, वार्ड रुद्रपुर, जिला-ऊधमसिंहनगर के उपजिलाधिकारी, खटीमा के अनुपस्थित रहने, प्रार्थीनी महक हुसैन, पुत्री सरताज हुसैन, निवासी मौहल्ला रहमखानी, काशीपुर, जिला-ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, ऊधमसिंहनगर के अनुपस्थित रहने तथा असगर अली, सदस्य, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून पुत्र मकसूद, निवासी-ग्राम जैनपुर झंझेडी, पो०-लण्ढौरा, तहसील-रूडकी, हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में अनुपस्थित रहने पर मा० आयोग द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण सहित 04 दिसम्बर 2023, को मा० आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये।

कु० सोनम, पुत्री रामस्वरूप, निवासी-मौहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर, हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में मा० आयोग के समक्ष प्रस्तुत वीडियों क्लिप में चौकी इन्चार्ज, शोभा रावत, ज्यालापुर के द्वारा किये गये अनैतिक व्यवहार के विरूद्ध एफ आई आर. दर्ज किये जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को दिये गये। इसी प्रकार मुन्तियाज, पुत्र स्व० जहूर हसन, निवासी-देवनगर कालोनी, रावली महदू थाना सिडकूल, हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में पुलिस विभाग द्वारा एक तरफा कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में मजहर नईम नवाब, मा० उपाध्यक्ष द्वारा शिकायतकर्ता की तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के विरूद्ध एफ आई आर. दर्ज किये जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को दिये गये। तनवीर हाशिर, प्रवक्ता, रसायन विज्ञान, रा०ई०कॉ० चिल्हाड़, देहरादून स्थाई निवासी लाल कोठी, चन्द्रबनी निकट वाइल्ड लाइफ कालोनी, मोहब्बेवाला, देहरादून के नियम विरुद्ध किये गये स्थानान्तरण संबंधी शिकायती प्रकरण के सम्बन्ध में निदेशक, मा० शि० विभाग, देहरादून को वर्तमान में रिक्त पद डाइट रुड़की में स्थानान्तरण किये जाने के निर्देश मजहर नईम नवाब, मा० उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये। हलीम मोहम्मद के एक अन्य शिकायती प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, ऊधमसिंहनगर द्वारा उपलब्ध करायी गयी संयुक्त जांच समिति की आख्यानुसार प्रभारी निरीक्षक, 17 मील चौकी, ऊधमसिंहनगर के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, देहरादून को प्रेषित किये जाने के निर्देश मजहर नईम नवाब, मा० उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये। अयूब अंसारी, पुत्र छोटे असारी, निवासी-पहाडगंज, रूद्रपुर, जिला-ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में उपजिलाधिकारी, रूद्रपुर की जांच आख्यानुसार पहाड़गंज रूद्रपुर स्थित नूरी मस्जिद में टीन शेड डालने संबंधी कार्यवाही के निर्देश मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, रूद्रपुर को दिये गये। इसके अतिरिक्त अन्य शिकायती प्रकरणों में शिकायर्ता इरशाद अंसारी, नैनीताल, सिकन्दर हुसैन अन्सारी, नैनीताल, अजीम, चमोली की समस्याओं का समाधान हो जाने पर मा० आयोग को प्रेषित आभार पत्र के क्रम में प्रकरणों को मा० आयोग स्तर से निक्षेपित किया गया।

इस अवसर पर मजहर नईम नवाब, सरदार इकबाल सिह, मा० उपाध्यक्षगण, गुलाम मुस्तफा, वरीश, असगर अली, सन्तोख सिंह नागपाल, अब्दुल हफीज राही, श्रीमती सीमा जावेद, परमिन्दर सिंह, मौ० तस्लीम, मा० सदस्यगणों, जे.एस. रावत, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग एवं श्रीमती शमा प्रवीन वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!