Breaking News

आज देहरादून में कोरोना के 60 नए मामले मिले

 आज देहरादून में कोरोना के 60 नए मामले मिले

आज देहरादून में कोरोना के 60 नए मामले मिले

उत्तराखंड में कोरोना वायरस पर फिलहाल नियंत्रण नजर आ रहा है, लेकिन इस समय सावधानी बरतने की अधिक आवश्यकता है। यदि आप गाइडलाइन के प्रति लापरवाह हुए तो यह आप पर भारी पड़ सकती है। आज प्रदेशभर में कोरोना के 163 मामले सामने आए हैं, जबकि 323 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। आज 8 मरीजों की मौत हुई है, जबकि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2964 हो गई है। प्रदेश में मरीजों की रिकवरी 95.35% है। देखिए आज के आंकड़े

• देहरादून 60

• हरिद्वार 9

• ऊधमसिंहनगर 26

• नैनीताल 11

• अल्मोड़ा 12

• बागेश्वर 4

• चमोली 9

• चंपावत 2

• पौड़ी गढ़वाल 5

• पिथौरागढ़ 4

• रुद्रप्रयाग 2

• टिहरी गढ़वाल 6

• उत्तरकाशी 13

• अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 338807

Digiqole ad

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!