आज देहरादून में कोरोना के 49 नए मामले मिले - Shaurya Mail

Breaking News

आज देहरादून में कोरोना के 49 नए मामले मिले

 आज देहरादून में कोरोना के 49 नए मामले मिले

आज देहरादून में कोरोना के 49 नए मामले मिले

उत्तरखंड,देहरादून

राज्य के लिए एक राहत भरी खबर रोज मामले कम हो रहे हैं लेकिन अभी भी मास्क और दूरी जरूरी है घर से तभी निकले जब जरूरी काम हो अन्यथा ना निकले गुरुवार 24 जून को 118 कोरोना के नए संक्रमित मिले। साथ ही इस अवधि में 250 लोग स्वस्थ हुए। एक दिन पहले बुधवार 23 जून को 149 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2739 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 19 से घटकर 10 रह गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 29 जून की सुबह छह बजे तक की गई है। साथ ही बाजार सप्ताह में पांच खोलने की अनुमति है।

उत्तराखंड में गुरुवार 24 जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 49, नैनीताल में 10, हरिद्वार में 6, उधमसिंह नगर में 4, चमोली में 5, बागेश्वर में 3, रुद्रप्रयाग में 6, अल्मोड़ा में 7, पिथौरागढ़ में 2, पौड़ी में 11, टिहरी में 7, उत्तरकाशी में 3, चंपावत में 5 नए संक्रमित मिले।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post