आज देहरादून में कोरोना के 73 नए मामले मिले
आज देहरादून में कोरोना के 73 नए मामले मिले
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित धीरे धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं। मंगलवार 29 जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से एक मरीज की मौत हुई। वहीं, मौत के कुल आंकड़ों में तीन मौत जोड़ी गई। यानी दो मौत पुरानी है। पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ने का क्रम 17 मई से शुरू हुआ। जो लगातार चल रहा है। इस दौरान 12, 13, 22 जून के बाद 27 जून को पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। मंगलवार को फिर हरिद्वार जिले की 24 अप्रैल की एक और टिहरी जिले की 22 मई की एक मौत को कुल आंकड़ों में जोड़ा गया है।
उत्तराखंड में एक बार सौ से नीचे नए संक्रमितों का आंकड़ा आने के बाद फिर से नए संक्रमित बढ़ने लगे हैं। मंगलवार 29 जून को 194 नए संक्रमित मिले। इससे पहले सोमवार 28 जून को 120 नए संक्रमित मिले थे। मंगलवार को 237 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2245 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 2 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब छह जुलाई की सुबह छह बजे तक है। इस बार सप्ताह में छह दिन बाजार खुलेंगे। रविवार को बंद रहेंगे। वहीं, नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों को देखते हुए रविवार को भी बाजार खोलना तय किया गया है।
उत्तराखंड में मंगलवार 29 जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 73, नैनीताल में 28, हरिद्वार में 13, उधमसिंह नगर में 7, चमोली में 2, बागेश्वर में 3, रुद्रप्रयाग में 1, अल्मोड़ा में 29, पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी में 2, टिहरी में 8, उत्तरकाशी में 10, चंपावत में 4 नए संक्रमित मिले।