आज देहरादून में कोरोना के 67 नए मामले मिले

आज देहरादून में कोरोना के 67 नए मामले मिले
उत्तराखण्ड, देहरादून
राज्य के लिए राहत भरी खबर आई कई महीनों बाद राज्य में कोरोना संक्रमित के मामले कम आए शुक्रवार को उत्तराखंड में कुल 246 मामले प्रकाश में आए थे लेकिन कल शनिवार के रोज यह मामले एकाएक लगभग दोगुने हो गए । इधर रविवार को राहत की बात यह रही कि आंकड़े एक बार फिर 300 से नीचे आ गए लेकिन अभी भी मास्क और दूरी जरूरी है।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जहां यह मामले 287 थे और 21 लोगों की मौत हुई थी वही शनिवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 463 तक पहुंच गया. शनिवार की बढ़ोतरी के बाद रविवार को फिर राहत भरी आंकड़े सामने आए हैं जिसमें कुल 263 नए मामले सामने आए जब की मौत का आंकड़ा भी काफी कम हुआ है। रविवार को संक्रमण से मात्र 7 मौतें दर्ज की गई हैं।
आंकड़े
• देहरादून 67
• हरिद्वार 55
• ऊधमसिंहनगर 15
• नैनीताल 23
• अल्मोड़ा 12
• बागेश्वर 8
• चमोली 11
• चंपावत 11
• पौड़ी गढ़वाल 9
• पिथौरागढ़ 5
• रुद्रप्रयाग 5
• टिहरी गढ़वाल 20
• उत्तरकाशी 223
• अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की
संख्या 336879 • अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए 319663